जैसा क्रिया करोगे वैसा प्रतिक्रिया मिलेगा । Whatever action you do, you will get the same reaction.

 

You will get the result as you react


discussion start...

हमारे साथ आये दिन जिंदगी मैं बोहत सारे घटनाएं घटित हो रहे होते हैं। उनमेसे कुछ घटनाओं की वजह से हमारे जीवन मैं काफी प्रभाव पड़ता है। 

देखिये भी या फिर कैसा भी घटना हो सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज़ यह है की हम उस घटना पर कैसे react करते हैं।

क्यूंकि घटनाएं तोह लग भक सबके साथ एक जैसा होता है लेकिन हम उस घटना पर कैसे रियेक्ट करते हैं वह हमें दूसरों से अलग बनता है। 


प्रतिक्रिया का नियम -

आप ने बचपन मैं newton का तीसरा नियम के बारेमें तोह जरूर पढ़ा होगा। 
उसके हिसाब से आप के हर क्रिया का कोई ना कोई प्रतिक्रिया होता है। वह भलेही आपको आज पता नहीं चल रहा है लेकिन किसी ना किसी दिन जरूर पता चलेगा। 

इसीलिए आप आपने जीवन मैं जितने भी फैसले या फिर काम करते हैं वह सब सोच समझ करिये गा। 

क्यूंकि आज आप बर्तमान मैं जैसे भी हालात मैं हैं वह आपके अतीत के किये हुए कर्मों की वजह से हैं। 



समाधान -

क्यूंकि आज आप जो भी करेंगे वह आपको भबिस्य मैं आपके साथ वैसा होने का सम्भाबना है इसीलिए आज जो भी करें सोच समझ कर करें। 

याद रखिये आपका आज तय करेगा भबिस्य मैं आप कैसे होंगे, आपके साथ क्या हो रहा होगा। 




conclusion

असा करता हूँ आपको कुछ नया जरूर सिखने को मिला होगा और कुछ नया जानने को भी मिला होगा, इसी तरीकेके और भी नया चीज़ जानने केलिए हमारे साथ जुड़े रहिये।पर 

अगर आपको किसी नए बिसय मैं आर्टिकल चाहिए तोह फिर आप हमें निचे कमेंट करके बता सकते हैं, हम जल्द हिन् उस बिसय मैं आर्टिकल बना देंगे।

अगर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तोह फिर आप हमारे साथ email पर contact कर सकते हैं। 

E-MAIL ID =  niskarshofficial@gmail.com 


               धन्यवाद आपका दिन शुभ हो। 



Post a Comment

0 Comments