यह बात मुझे बोहत देर बाद में समझ में आई कि कंप्लेन करनेका कोई फायदा नहीं है ।
और मुझे अब ऐसा लगता है कि कास मुझे कोई यह टैब समझ देता जब मैं अपना पूरा दिन खाली कंप्लेन करते हुए गुज़ार देता था।
लेकिन कोई बात नहीं मुझे आज यह पूरा क्लियर होगया है कि कंप्लेन या फिर शिकायत करनेका कोई फायदा नहीं है । आपको अपने लिके और खुद को जिंदा रखने केलोये आपको मेहनत करना पड़ेगा ।
नहीं तोह यह दुनिया बोहत हरामी है । आपके जो रिस्तेदार हैं या फिर आपके जितने भी दोस्त हैं उनसे कोई भी आस मत रखिये गया ।
जब आपका सही वक्त चल रहा होगा तभी वो लोग आपके साथ रहेंगे लेकिन जब आपका बुरा वक्त चल रहा होगा तब आपके पास आपके माता पिता के अलावा और कोई नहीं होंगे आपको साथ देने केलिए ।
इसीलिए आज से हीन वल्कि अभिसे आपके जिन्देगि में चाहें कितने भी तकलीफें क्यों न हों कंप्लेन करना सबसे पहले बैंड कीजिये और रास्ता ढूंढ़िए की कैसे आप खुदको अपने इस परिस्थिति से बगैर निकल पाएंगे ।
और उसके बाद उस पर मेहनत करना शुरू कर दीजिए । में जनता हुन की आपको मेरी आज की यह बात चुभी होंगी लेकिन क्या कर सकते हैं बताना भी जरूरी था ।
0 Comments