आपके पास अभी जो भी कुछ है उसकी वैल्यू करो ।

आपके पास अभी जो भी कुछ है उसकी वैल्यू करो । 



आपके पास अभी जो भी कुछ है उसकी वैल्यू करो । यह बोहत जरूरी चीज है जो कि हैम अक्सर करना भूल जाते हैं और चीजों को ग्रांटेड लेलेते हैं । 

जो कि अबसे आपको बिल्कुल भी नहीं करना है । आपके पास जितनी भी resources हैं और आपके पास जो कुछ भी चीजें हैं उसके लिए खुदको ग्रेटफुल कीजिये । 

क्योंकि जब तक आप अपने पास जो भी चीजें हैं उनको appreciate नहीं करोगे टैब तक आप आगे नहीं बढ़ पाओगे । 

यह बड़े बड़े लीडर और लोगों की एक खास निसानी होती है कि उनके पास जो कुछ भी चीजें हैं वो उसके लिए इस नेचर को या फिर अपने अपने भगवान को शुक्रिया अदा करते हैं ।

इसीलिए अगर आपको भी उन्ही लोगो की तरह बनना है तोह फिर आपको भी आज से वल्कि अभी से आपके पास जो कुछ भी चीजें हैं उसके लिए इस प्रकृति को एक बार शुक्रिया अदा करना  तोह बनता हौ । 

बस यही चीज़ आपके साथ आज दिसकस्स करना चाहता था आसा करता हूँ कि आपको अछि लगी होंगी । आपको कैसे लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताइये गा । 

और आपको किन किन टॉपिक पर आर्टिकल चाहिए उसके बरेंमें भी जरूर बताइये । हैम जल्द से जल्द उसके ऊपर आर्टिकल बना देंगे ।  

Post a Comment

0 Comments