ज्यादा मत सोचो !

ज्यादा मत सोचो !



किसी भी चीज़ के बरेंमें न एक हद से ज्यादा मत सोचो । क्योंकि इसके बाद सोचनेका कोई फायदा हैं नहीं होता है ।

 जैसेकि सोचिये आप किसी एंट्रेंस की तैयारी करने केलिए जारहें हैं तोह फिर जैसेहिं आप कोचिंग सेन्टर पोहुंच जाएं उसके बाद ये मत सोचिये की में यहां पर क्यों आया हूँ इससे मेरा क्या फूफा होगा । 

आपको यह सब चीजें काम को शुरुवात करनेसे पहले सोचना है । ताकि बाद में जब आपके मन में ऐसे खयाल आएं टैब आप खुदको यह बता पाओ की मैंने इस वजह से शुरू कियाथा । 

और यह आपको हर सिचुएशन में करनी है जब भी आप कोई काम को शुरुवात करो उससे पहले हीं आप यह decide करलो की आप यह काम क्यों कर रहे हो । 

जब एक बार काम को शुरू करदिया यानी जब मैदान में उतर गए उसके बाद यह सोच करके अपना टाइम वेस्ट नहीं करना है कि मैं यह क्यों कर रहा हूँ । 

अगर आप ऐसा नहीं करते हो तोह फिर बोहत ज्यादा चान्सेस हैं कि आप बीचमें हैं हार मान के जो काम कर राहेहोंगें उसको आप क्विट कर दोगे ।

बस यही चीज़ आपके साथ आज दिसकस्स करना चाहता था आसा करता हूँ कि आपको अछि लगी होंगी । आपको कैसे लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताइये गा । 

और आपको किन किन टॉपिक पर आर्टिकल चाहिए उसके बरेंमें भी जरूर बताइये । हैम जल्द से जल्द उसके ऊपर आर्टिकल बना देंगे ।  




Post a Comment

0 Comments