दूसरों से सीखो। learn from others

दूसरों से सीखो।  


दूसरों की सफलता से सीखो या फिर असफलता से सीखो लेकिन सीखना बोहत हैं जरूरी है । 

क्योंकि जब आप कोई चीज़ खुद करोगे और फैल होगे एयर उसके बाद जब सिखिगे टब तक अपकल बोहत ज्यादा टाइम वेस्ट हो चुका होगा । 

उससे अच्छा है कि जो इंसान उस रास्ते से पहले चल चुका है आप उससे सिख सकते हो । यह सबसे इफेक्टिव तरीका किसी भी चीज़ को जल्दी और कम समय में सिखनेका । 

इसी तरीकेको आप हर जगह पर इस्तेमाल कर सकते हो अगर आप कोई एंट्रेंस की तैयारी कर रहे तोह फिर आप उन लोगों का interview देख सकते हो जो लोग उस एंट्रेंस की प्रिपरेशन कर चुके हैं और जिन्होंबे qualify भी किया हो।  इससे आपको एक अंदाज लग जायेगा कि क्या चीज़ करना है और क्या चीज़ नहीं करना है । 

और सफलता पाने केलिए यह सबसे पहला और जरूरी स्टेज है कि आपको यह पता हो कि आपको एक्चुअल में कौनसे चेर्ज़ों को करना है और कौनसे चीजों नहीं करना । 

हाँ इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप फिर गलतियां नहीं करोगे,  आप बिलकुल गलतियां करोगे लेकिन वो नए किसम के गलतियां होंगे । और फिर बाद में आप लोगों को गाइड भी कर सकते हो । 

इसीलिए खुद गलतियां करनेसे अच्छा है कि आप दूसरों की गलतियों से सीखो।  बस यही कुछ चीज़ें हैं जो आपसे डिस्कस ककरण चाहता था । 

Post a Comment

0 Comments