हम अक्सर इस बात से रोते रहते है कि हमारे जीवन में कितनी समस्याएं हैं । और हैम इस दुनिया के कितने दुःखी इंसान हैं ।
और वैसे इसमें हमारा भी कोई गलती नहीं हसि क्योंकि हैम बचपन से जो देखते आ रहें है और जो सुनते हुए आये हैं हम उन्ही चेर्ज़ों को अक्सर दोहराते है ।
और कंप्लेन करना भी उनमेंसे हैं एक है । हैम बचपन से यह देखते हुए आये हैं कि हमारे चारों और जितने भी लोग हैं वो हमेशा कंप्लेन करते रहते हैं।
दूसरे लोगों को तोह छोड़िए आपके घर में आपके जितने भी सदस्य हैं जिनको आप बचपन से देखते हुए आये हैं वो आपके माता पिता हो सकते हैं ।
और जब इतने लोगों को हैम एक चीज़ दोहराते हुए देखते हैं फिर बाद में हैम भी वही दोहराने लग जाते हैं । लेकिन अगर आपको जिन्देगि में सफल बनना है तोह फिर आज हैं आपकी इस पुरानी आदत को छोड़ना होगा ।
आपको कैन नहीं करते रहना वल्कि जो दुनिया के अचतुल प्रोनलेम्स हैं उनका सलूशन ढूंढना है । पहले शुरुवात छोटे से कीजिये फिर धीरे धीरे बड़े चेर्ज़ों को कीजिये ।
पहले जो भी आपकी आस पास छोटे छोटे प्रोब्लेम्स हैं उनका समाधान ढूंढ़िए फिर जो बड़े समस्याएं हैं उनके ऊपर काम किजियेगा । इससे आप प्रॉब्लम सिल्वर बन जाएंगे । और आगे जाकर यही चीज़ अपकोबसफल बनायेगी ।
0 Comments