वक़्त । time

वक़्त । time 


वक़्त यानी समय आज हम इसके ऊपर थोड़ा डिस्कस करेंगे । कि यह एक्चुअल में कैसे काम करता है । में आपको आज मेरी एक कहानी बताता हूँ मेरे 12th के एग्जाम खत्म होगयेथे । 

अब मैं रिजल्ट का इंतेजार कर रहाथा । कुछ महीनों के बाद रिजल्ट निकल मेरे कुछ सब्जेक्ट्स में तोह मार्क्स अच्छे अएथे लेकिन कुछ में नहीं । में तभी यह सोच रहाथा की कास अगर में थोड़ा यह सब्जेक्ट्स और पढ़ लेता तोह आज मेरे मार्क्स अछे आजाते । 

और बस यही सोच रहाथा की कास में फिरसे वही preparation के टाइम में जापता तोह में थोड़ा और अच्छेसे पढ़ लेता और यही सब सोचते सोचते मैंने वोहत दिन गुजार दिए । 

और अभी मुझे यह realize होताहै की में कितना बेवकूफ था कि जो चीज़ कभी फिर से लौट के नहीं आसकती थी में उसके बरेंमें सोच सोच करके और अपना टाइम वेस्ट कर रहाथा । 

क्या आप बता पाएंगे वो चीज़ क्या था ? वो था समय (time) । 

और उस दिन मुझे यह चीज़ बोहत हीं ज्यादा क्लियर होगया की चाहे आप कितना भी हात पैर मार लो आपका जो समय बीत गया है वो कभीबी वापस नहीं आसकता है । इसीलिए उसके बरेंमें सोच सोच के अपना और टाइम बर्बाद मत करो  । 

आपको इस स्टोरी से में यह कहना चाहता था कि जो वक़्त बीत गया है वो बिल्कुल वापस नहीं आसकता है । इसीलिए उसके बारेमें और सोच सोच के अपना अभी का टाइम वेस्ट मत करो । 

Post a Comment

0 Comments